How to Download Aadhar Card Without Mobile OTP – बिना OTP के अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Post Details:

बिना OTP के अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक ज़रूरी पहचान पत्र है, जिसका इस्तेमाल अलग-अलग सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं और दूसरे ज़रूरी कामों के लिए किया जाता है। आम तौर पर, अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना OTP के अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं? इस ब्लॉग पोस्ट में, हम बताएंगे कि बिना OTP के अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें।

 

बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या करना होगा ?

बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप को प्ले स्टोर से 2 एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा –

1 Aadhar Application

2 Aadhar Face RD

बिना OTP के आधार कार्ड  डाउनलोड करने के तरीकें –

बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है , तो आप को बता दें की UIDAI के अधिकारी वेबसाइट के द्वारा एक एप्लीकेशन जारी किया गया है।  जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से आधार नाम का एक एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते है।  और उस  एप्लीकेशन के जरिये अपना फेस e-KYC कर के अपना आधार कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न चरणों का इस्तेमाल करना होगा।  जो इस तरीके से निचे दिया गया है –

स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store में जाएँ।

स्टेप 2 – उसके बाद Search Bar में जेक Aadhar सर्च करें।

स्टेप 3-  उसके बाद आप के स्क्रीन पर आधार नाम का एक एप्लीकेशन दिखेगा उसपर क्लिक करें ।

स्टेप 4 – स्क्रीन पर खुला एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें। 

स्टेप 5- एप्लीकेशन को पूर्ण रूप से इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन कर लें।

स्टेप 6- फेस e-KYC के लिए Aadhar Face RD नाम का एक और एप्लीकेशन को सर्च करें

स्टेप 7- Aadhar Face RD एप्लीकेशन को भी अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें। 

स्टेप 8- उसके बाद इनस्टॉल किये गए आधार नाम का एप्लीकेशन को ओपन कर लें

स्टेप 9 – उसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज कर के नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करें। 

स्टेप 10-  उसके बाद लाइव फेस e-KYC का ऑप्शन आएगा, जिसमे अपना फेस दिखा कर वेरीफाई कर लें

स्टेप 11- वेरीफाई करने के बाद आपका आधार खुल जायेगा जिसमे आपके आधार का सारा विवरण दिया रहेगा। अगर आप चाहते हैं की आधार कार्ड का pdf डाउनलोड करें, तो आधार के निचे एक शेयर वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करते ही डाउनलोड आधार का बटन दिखेगा।

स्टेप 12- डाउनलोड वाले विक्लप पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड का PDF डाउनलोड हो जायेगा।

स्टेप 13- जब आप pdf डाउनलोड करेंगे, तो  उस pdf में लॉक लगा रहेगा। जिसका पासवर्ड आपके नाम का पहला 4 अक्षर और आपके जन्मतिथि का लास्ट 4  नंबर होगा।

स्टेप 14- पासवर्ड डालते ही आपके आधार कार्ड का pdf खुल जायेगा, जिसको आप कोई भी ऑफिसियल काम में दे सकतें है।  या भविष्यक के लिए उसे सुरक्षित कर सकतें है। 

निष्कर्ष

आधार कार्ड एक ज़रूरी डॉक्यूमेंट है और इसे आसानी से डिजिटली डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आपको OTP मिलने में दिक्कत हो रही है, तो आप बिना OTP के भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बस अपना आधार नंबर, VID, या एनरोलमेंट ID इस्तेमाल करें। UIDAI वेबसाइट पर दिए गए इन स्टेप्स को फ़ॉलो करके, आप बिना किसी परेशानी के अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट से आपको बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड करने के बारे में कुछ जानकारी मिली होगी। अगर आपके कोई सवाल हैं, तो कृपया कमेंट करें।

Important Links:

Download Aadhar App Click Here
Download Aadhar Face RD App Click Here
Watch Full Video Link Watch Now
Official Website Click Here
Latest Update Click Here
Join SarkariResultFace Channel WhatsApp            ||      Telegram

Leave a Reply