OFSS Bihar 11th Online Admission 2025 | How to Apply Online?

Post Details:

OFSS Bihar: Hello friends, a good news has come out for all the 10th pass students of Bihar. Recently, the students who have passed 10th are waiting for admission in class 11th. Let me tell them that the enrolment of all those students will be done online from 24/04/2025 to 03/05/2025. If you also want to get admission in class 11th. So read this article carefully so that there is no difficulty while applying online.

OFSS Bihar : हेलो फ्रेंड्स बिहार के सभी दसवीं पास छात्र एवं छात्राओं के लिए एक बरी खबर निकल के सामने आयी है।  हल ही में जो विद्यार्थी 10 वीं पास कर 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए इंतजार कर रहे है।  उनको बता दूँ की उन सभी विद्यार्थी का नामांकन ऑनलाइन के माध्यम से दिनांक 24/04/2025 से लेकर दिनांक 03/05/2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा।  अगर आप भी 11 वीं कक्षा में नामांकन लेना चाहते है। तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई कठिनाई न हो।

Bihar OFSS 11th Admission Online 2025: Highlights

Article Name Bihar OFSS 11th Admission Online 2025
Article Type Admission
Board Name Bihar School Examination Board (BSEB)
Class 11th Admission
Admission Mode Online
Official Website Click Here

 

Important Dates:

Application Starting Date: 24/04/2025
Last Date of Apply Online : 03/05/2025
Last Date of Application Fee: 03/05/2025
Merit List Release Date May (Second Weak)
Seat allotment process It will be released in several rounds as per the merit

 

Application Fee Details :

Application Fee 150
School/college enrolment fee 200
Total Application Fee 350 /-

 

Bihar OFSS क्या है ?

OFSS बिहार एक ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल है। जिसके माध्यम से बिहार बोर्ड (BSEB) ने बिहार के छात्रों को ऑनलाइन एडमिशन के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान करती है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त उच्च माध्यमिक या 12वीं संस्थानों में या विद्यालयों में – ARTS, Commers, Science, तथा Vocational स्ट्रीम के लिए 11 कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन किया जाता है

OFSS बिहार 11 वीं में नामांकन के लिए कुल शीटों की संख्या और संस्थानों का विवरण:

इस साल राज्य भर में करीब  17.5 लाख सीटों पर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन  कर दाखिले की व्यवस्था की गयी है।  लगभग 10,000 से भी अधिक शिक्षण संस्थानों में विभिन शीटों पर विभिन्न संकायों (Arts, Commers, Science) में बाँटा गया है। 

OFSS बिहार के लिए आवश्यक दस्तावेज :

सभी छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित दतावेज़ों का होना आवश्यक होगी-

  • मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र और मार्कशीट (Matriculation certificate and mark sheet)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षण ले रहे हैं) Caste certificate (if taking reservation)
  • बैंक खाता विवरण (Bank account details)
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Mobile number and email ID)

OFSS बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

11वीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए इक्छुक छात्रों के इन सभी चरणों का पालन करना होगा-

  • विद्यार्थी को पहले OFSS के वेबसाइट (www.ofssbihar.in) पर जाना होगा।
  • उसके बाद ofss बिहार “Common Application Form (CAF)” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में दिए गए सभी कॉलम को ध्यान से पढ़ के भरें। जैसे शैक्षणिक जानकारी, व्यक्तिगत जानकारी, और पाने पसंदीदा संस्थानों की सूचि का चयन कर लें।
  • उसके बाद जरुरत दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंतिम चरण में आवेदन शुल्क (₹300 ) का भुगतान करें। और आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट करें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन रसीद का प्रिंट आउट कर के रख लें।

Important Links:

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Bihar Board 10th Result 2025 Download  Click Here 
Latest Job Notification Click Here
Join WhatsApp Channel Join Now

This Post Has 2 Comments

  1. SAGAR KUMAR

    My comment here this 11th ADMISSION fome and don’t have any other details for me sagar total mark 210

Leave a Reply